Meri Priya Bal Kathaye (Hindi)
Meri Priya Bal Kathaye (Hindi) by Tiny Tot मेरी प्रिय बल कथाएँ हिंदी में मेरी प्रिय बल कथाएँ बालोपयोगी लघु कथाओं का एक अनुपम संग्रह है । अपने ही प्रकार की ये अनोखी कथाएँ हिंदी एवं संस्कृत साहित्य के विभिन्न स्रोतों जैसे पंचत्त त्र, जटाज, उपनिषद आदि से ली गई हैं । एक अनोखी विशेषता के रूप में, इनकी रचना करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है की बच्चे एवं वृद्ध सामान रूप से इन लघु कथाओं का आनंद ले सकें । ये लघु कथाएँ न सिर्फ पाठको का मनोरंजन करती हैं बल्कि उनका ज्ञानवर्धन भी करती हैं । साथ ही, एक कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत नीतिगत शिक्षाए उन्हें एकअच्छा नागरिक बनने हेतु अपने आचार - व्यवहार में सुधर लेन में भी सहायक सिद्ध होती हैं । इन कथाओं की सरल एवं सुबोध भाषा उन्हें बालक एवं वृद्ध दोनों के लिए रुचिकर बना देती है । इन लघु कथाओं के साथ ही दिए गए रंग-बिरंगे चित्रों से पाठक को सजीवता का आभास होने लगता है और वह स्वयं को कल्पित पात्रों एवं घटनाओं के बीच पता हैं । रोचक, मनोरंजक एवं सुरुचिपूर्ण लघु कथाओं का यह संग्रह निश्च्य ही आप अपने पुष्तक संग्रह में शामिल करना चाहेगें । |