Bhagwan Shiv (Hindi)
Bhagwan Shiv (Hindi) By Tiny Tot भगवान शिव इन हिंदी में प्रस्तुत पुस्तक भगवान शिव में सर्वशक्तिमान भगवान शिव से जुड़ी विभिन्न पौराणिक कहानियों का संकलन किया गया है । हिंदु धर्मावलम्बी शिव में अटूट आस्था रखते हैं । पौराणिक धर्मग्रंथों में शिव को ही आदि और अंत मन गया है । शिव भक्तों की आस्था है की भगवान शिव अपने भक्तों की उपासना से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं । इसलिए उन्हें भोले भंडारी भी कहा जाता है । परंतु जब भगवन शिव को क्रोध आता है तो उनके तीसरे नेत्र के प्रलय से ब्रह्माण्ड की रक्षा करना कठिन हो जाता है । पुस्तक में भगवान शिव द्वारा सृष्टि उत्पत्ति से लेकर उनके विवाह एवं दानवों का संहार करने आदि की विभिन्न घटनाओ को यथासंभव कालक्रमानुसार व्यवस्थित क्रम में देने का प्रयास किया गया है । कहानियों की भाषा सरल, रुचिकर एवं प्रवाहमय है जिसमे उनमें आरम्भ से लेकर अंत तक तारतम्यता बानी रहती है । कहानियों की रोचकता बढ़ने के लिए रंगीन एवं सजीव चित्रों का भरपूर प्रयोग किया गया है । हमें आशा है की पाठकों को ये कहानियाँ पसंद आएंगी और शिव के प्रति उनकी आस्था को दृढ़ करने में और सहायक सिद्ध होगीं । |